5 Sales Tips Use in Daily Life

5 Sales Tips जो बहुत Simple हैं और जो आपकी Daily Life में प्रयोग होने वाली हैं। ”5 Sales Tips Use in Daily Life”
लेकिन आप इनका प्रयोग नहीं करते है, अगर 5 Sales फंडे , “5 Pro Sales Tricks for Daily Use”आपने सीख लिया और इनका प्रयोग कर लिया तो देखना आप की Sale कैसे Increase होती है।
इससे आपके Customer बढ़ते चले जाएंगे और कभी भी Sales की कमी नहीं होगी।
आप अपने Customer से तो मिलने जाते होंगे। कभी नएं या कभी पुराने Customer से है, तो क्या आप खाली हाथ जाते है या उनके लिए कुछ Gift 🎁 आदि लेकर जाते हैं।
1. Law of Reciprocation
जब हम किसी अगले Customer की Respect करते हैं तो वो भी हमें Respect के साथ बात करता हैं Same ऐसे ही जब आप किसी को कुछ देते हैं तो अगला भी आपको कुछ देता है इसलिए जब आप Customer के लिए कुछ ना कुछ Gift लेकर जाते हैं, तोइसके बाद Customer आपको Business, Order देगा यह होता है Power Of Giving Gift कभी भी किसी Customer के पास खाली हाथ मत जाइए।
2. Break Bread with your Customer
आप अपने Customer के साथ अच्छा Relation बना सके इसके लिए उनके साथ अगर Lunch, Dinner, Breakfast आदि करने का मौका मिले तो उसे जरूर Invite करें। इससे आप दोनों के बीच अच्छी Bonding बनेगी आपके Relation अच्छे बनेंगे।
यह आप B2B बिजनेस में कर सकते हैं। यह नहीं की छोटे-मोटे कस्टमर के साथ आप Dinner करेंगे। अगर छोटे मोटे Customer आते हैं तो उनके लिए आप चाय, कॉफी या सैंडविच आदि Order कर सकते हैं।
3. Customer Loyalty
एक बात का ध्यान रखिए अगर आपका Customer पलट के वापिस या दोबारा से नहीं आता या Order नहीं देता तो मान के चलिए आप के Business में कुछ न कुछ कमी है या आपके Relation में या आपके Product में कुछ कमी है। अगर Customer बार-बार आपके पास आता है तो उसके लिए Loyalty Program होना चाहिए। जैसे की Hotel के कुछ Point, Credit Card के Loyalty Program, Airlines के Points इन्हीं Points की वजह से कभी Free में Flight Ticket मिल जाती हैं या कभी Hotel आदि में Free Stay मिल जाता है। जिसे 1000-1500 तक का उनको Discount मिल जाता हैं है।
4. Customer Referral Program
मानो Customer आपके पास बार-बार नहीं आता। वह आपके Business को या आप के Product को आगे लोगों में share नहीं करता। वह अपने Relative या अपने Friends को Referral नहीं करता तो, फिर आपके Business में कुछ ना कुछ कमी है, तो ऐसे Customer के लिए Referral Program बनाए। जिससे Customer किसी को Referral करें तो उसको कुछ ना कुछ Incentive या कुछ कूपन दे। जिससे Customer को खुशी होगी और वह आगे अपने Relative को और ज्यादा Referral करेगा।
5. People Buy Your Energy First
अगर आपकी और आपकी Team की Energy और लगन आपके Competitor से आगे या ज्यादा है तो वही चीज आपके Business को आगे लेकर जाएगी। आपका Customer आपके साथ Deal 🤝 करें या ना करें लेकिन आप अपना Impression ऐसा छोड़ कर जाओ ताकि अगला सोचे कि क्या आदमी है क्या जोश और Energy थी बंदे से मिलकर मजा आ गया। इसलिए कहते हैं First Impression Is the Last Impression इससे अगला जितना ज्यादा impress होगा और जब भी उसको आपके Product की जरूरत होगी तो वह आपको ही याद करेगा।
Friends ये Sales के5 Sales Tips Use in Daily Life या Fundas सीख कर कही Apply या प्रयोग करेंगे तो देखना आप की Sales और आप का Business कैसे दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करता हैं।