Online Business With Low Capital

अगर आप अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं या आप अपने घर से ही कोई Part Time में कोई अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज ही शुरू करें अपना Online business with low capital और हर महीने 20,000 – 50,000 रुपए कमाए वो भी घर बैठे Online काम करके।
आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं को अच्छी और सरकारी नौकरी मिल पाना तो बहुत कठिन कार्य हो गया है क्योंकि – Online Business with Low Capital
किसी भी Field में जैसे Banking,Defence आदि में अगर 1000 वैकेंसी निकलती है तो उसके लिए लाखों लोगों की भीड़ लगीं होती है। ऐसे में युवाओं को नौकरी ना मिलने के कारण बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इसी समस्या के कारण बहुत से युवा अपना ख़ुद का Online Business with Low Capital शुरू करने का निर्णय लेते हैं जोकि सही हैं।
“Online Business With Low Capital का Trande क्यों बढ़ रहा है?” या “ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता ट्रेंड ई-कॉमर्स बिज़नेस क्यों फायदेमंद है ?”
आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं। Flipkart, Amazon, Meesho, Myntra जैसी कंपनियां तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि लोगों को घर बैठे ऑर्डर करना सुविधाजनक लगता है। इसलिए ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना आज के समय में फायदेमंद हो सकता है।
“अपना Online business with low capital के साथ कैसे शुरू करें ? ”
अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यहां दो मुख्य तरीके हैं
1. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए बिजनेस
Flipkart, Amazon, Meesho जैसी कंपनियों के साथ जुड़कर अपना प्रोडक्ट बैच सकते हैं।
यह शुरुआती लोगों के लिए आसान और कम लागत वाला है।
2. अपनी खुद की वेबसाइट या एप्स से बिजनेस करें।
अपनी Website या Mobile App बनाकर अपना ब्रांड बना सकते हैं।
अधिकतर लोग दोनों तरीके से बिजनेस कर रहे हैं ताकि उनको दोनों से अच्छी खासी इनकम जनरेट हो सके।
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या करें?
1.अपने प्रोडक्ट का चुनाव करें
सबसे पहले आप अपने रुचि के हिसाब से कोई एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करें जिसको आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। यह कोई कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान, हेल्प प्रोडक्ट या कोई अन्य प्रोडक्ट हो सकता है, जिससे कि आप उसको ऑनलाइन में सेल करके अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।
2.सस्ते और थोक में अपना प्रोडक्ट खरीदे :
अपना प्रोडक्ट सेलेक्ट करके जो आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं उसको एक अच्छे व्यापारी या मैन्युफैक्चर से कम कीमत पर खरीदे,जिससे आपको ज्यादा मुनाफा हो सके।
3.अपना ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाएं:
अगर आप अपने बिजनेस को Flipkart, Amazon, Meesho आदि प्लेटफार्म पर अपने बिजनेस को लेकर जाना चाहते हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए आपको अपनी E-mail , Mobile no., GST Number,Bank Account की डिटेल देनी होगी।
इसके साथ आप अपने खुद की एक अच्छी वेबसाइट या एप्स बना करके अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके भी बैच सकते हो।
क्या GST नंबर होना जरूरी है ?
आजकल सरकार ने अलग-अलग वस्तुओं पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगाए हुए हैं,अगर आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं या आप अपने प्रोडक्ट को किसी भी राज्य में बेचना चाहते हैं तो आपको GST Registration करवाना जरूरी है। अगर आप सिर्फ उन वस्तुओं को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं जिन पर GST नहीं लगता तो आपको GST नंबर की आवश्यकता नहीं है।
लेकिन ध्यान रहे बिना GST वाले प्रोडक्टों की संख्या बहुत कम है और उनकी एक निश्चित सीमा तक आप इनको ऑनलाइन सेल कर सकते हो।